पटना : एमडीएम नहीं देने वाले आठ जिलों से शो कॉज

पटना : मध्याह्न भोजन निदेशालय ने आधे से ज्यादा स्कूलों को मिड डे मिड (एमडीएम) नहीं देने वाले राज्य के आठ जिलों को शो कॉज नोटिस दिया है. भोजपुर, अररिया, कटिहार, लखीसराय, जमुई, दरभंगा, सहरसा और पटना में 50 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में मिड डे मील नहीं बन सका था, जिसकी वजह से बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 8:49 AM
पटना : मध्याह्न भोजन निदेशालय ने आधे से ज्यादा स्कूलों को मिड डे मिड (एमडीएम) नहीं देने वाले राज्य के आठ जिलों को शो कॉज नोटिस दिया है. भोजपुर, अररिया, कटिहार, लखीसराय, जमुई, दरभंगा, सहरसा और पटना में 50 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में मिड डे मील नहीं बन सका था, जिसकी वजह से बच्चों को भोजन नहीं मिला, जबकि सात जिले ऐसे हैं जहां 30-49 फीसदी स्कूलों में मिड डे मील नहीं बना था.
इसको लेकर मध्याह्न भोजन निदेशालय के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने संबंधित आठ जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को शुक्रवार को नोटिस दिया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब दें कि 50 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में मध्याह्न भोजन क्यों नहीं बन रहा है और किस परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद पाया जा रहा है.
वहीं जिन जिलों में 50 फीसदी से कम स्कूलों में मिड डे मील बन रहा है वे खुद समीक्षा कर समाधान निकालें और सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल सके. भविष्य में अगर मध्याह्न भोजन बंद पाये जाने पर इसकी सारी जवाबदेही संबंधित जिले के डीपीओ (एमडीएम) की होगी.

Next Article

Exit mobile version