profilePicture

पटना : पाटलिपुत्र स्टेशन पर कस्टम की छापेमारी, 25 कॉर्टून चाइनीज माल बरामद

पटना : ट्रेनों में अवैध सामान ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में छापेमारी के बाद 25 कार्टून सामान जब्त किये गये. यह छापेमारी पाटलिपुत्रा स्टेशन पर कस्टम विभाग की ओर से की गयी. सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है. विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 8:52 AM
an image
पटना : ट्रेनों में अवैध सामान ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में छापेमारी के बाद 25 कार्टून सामान जब्त किये गये. यह छापेमारी पाटलिपुत्रा स्टेशन पर कस्टम विभाग की ओर से की गयी. सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के लीज बोगी में 25 कॉर्टून चाइनीज सामान बरामद की गयी है.
बरामद सामान को जब खोला गया तो उसमें सबसे अधिक लेडीज गॉरमेंटस मिले. अधिकारियों की माने तो चाइनिग सामान अवैध था, इस लिए इसे जब्त किया गया है. यह बुकिंग गुवाहाटी से था और दिल्ली जा रहा था. बुकिंग करने वाले लोगों को पकडने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version