Advertisement
पटना : लालकेश्वर और बच्चा राय से ईडी करेगी पूछताछ
पटना : टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित वैशाली के वीआर कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी. ईडी, पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने इसके लिए निगरानी-1 की विशेष अदालत […]
पटना : टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित वैशाली के वीआर कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी. ईडी, पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने इसके लिए निगरानी-1 की विशेष अदालत में आवेदन दिया था, जिसमें प्रीवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट की धारा-50 के तहत दोनों आरोपितों से पूछताछ की अनुमति मांगी गयी थी.
अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए पूछताछ की अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 के टॉपर घोटाले में बच्चा राय व लालकेश्वर प्रसाद छह जून, 2016 से ही जेल में हैं.
दर्ज हो सकता है केस
अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया है कि दोनों आरोपितों ने मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट का उल्लंघन करते हुए अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस मामले को लेकर दोनों आरोपितों के खिलाफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट के तहत भी केस दर्ज हो सकता है. अभी इसके लिए तैयारी चल रही है. दोनों आरोपितों को अभी तक जमानत नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement