पटना : 10 वर्षों में सबसे अधिक तपा शुक्रवार

दिन भर गर्मी से परेशान रहे लोग, निकलता रहा पसीना पटना : पिछले एक सप्ताह से बिहार के मौसम में काफी बदलाव आया है. पटना सहित बाकी जिलों में भी कहीं तेज बारिश नहीं हुई है और पटना में गर्मी हर दिन बढ़ी है. शुक्रवार की सुबह से ही गर्मी अपने तेवर में दिखी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 9:25 AM
दिन भर गर्मी से परेशान रहे लोग, निकलता रहा पसीना
पटना : पिछले एक सप्ताह से बिहार के मौसम में काफी बदलाव आया है. पटना सहित बाकी जिलों में भी कहीं तेज बारिश नहीं हुई है और पटना में गर्मी हर दिन बढ़ी है.
शुक्रवार की सुबह से ही गर्मी अपने तेवर में दिखी और अधिकतम तापमान ने अपने पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 37 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 1991 में अक्तूबर माह में पटना सबसे गर्म रहा. 11 अक्तूबर को पटना का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो अभी तक रिकॉर्ड बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गर्मी बढ़ने के कारण शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
ऐसा रहा है मौसम
साल अधिकतम तारीख
2017 37.0 06
2016 36.6 03
2015 36.9 02
2014 35.2 09
2013 34.4 11
2012 35.8 01
2011 34.7 07
2011 35 04,05
2009 35.1 01
2008 34.1 05
2007 34.0 06
ऑल टाइम रिकार्ड : 38.2 डिग्री, 11 अक्तूबर 1991 का है.
पटना सिटी में घंटे भर की मूसलधार बारिश
पटना सिटी : शुक्रवार की शाम महज एक घंटे की मूसलधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जलजमाव की यह स्थिति गुरु गोबिंद सिंह पथ, काली स्थान दीरा पर, हरिमंदिर गली, बाड़े की गली, मोगलपुरा दुरुखी गली, फौजदारी कुआं, मंगल तालाब परिसर के पीछे समेत दर्जन भर मुहल्लों में हो गयी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version