7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बरौनी में नयी पेट्रो केमिकल यूनिट व खाद फैक्टरी लगेगी

पटना : बरौनी में नयी पेट्रो केमिकल यूनिट के साथ-साथ आधुनिक खाद कारखाना की स्थापना की जायेगी. वहीं, पेट्रोलियम पाइपलाइन का विस्तार पटना से मोतिहारी तक और एलपीजी पाइपलाइन का भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक विस्तार किया जायेगा. साथ ही राज्य के एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर घर रसोई गैस कनेक्शन भी दिया […]

पटना : बरौनी में नयी पेट्रो केमिकल यूनिट के साथ-साथ आधुनिक खाद कारखाना की स्थापना की जायेगी. वहीं, पेट्रोलियम पाइपलाइन का विस्तार पटना से मोतिहारी तक और एलपीजी पाइपलाइन का भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक विस्तार किया जायेगा. साथ ही राज्य के एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर घर रसोई गैस कनेक्शन भी दिया जायेगा.
इसकी घोषणा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान की. धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बिहार पैकेज के तहत बिहार में चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.
1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में करीब दो घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी उपलब्ध कराया जायेगा. एलपीजी पाइपलाइन को भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक विस्तारित किया जायेगा.
यह पाइपलाइन दुर्गापुर से आ रही है. हर घर रसोई गैस का कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक जिले के हर घर में रसोई गैस का कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार मिल कर कार्ययोजना तैयार करेगी और नवंबर में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
प्रधान ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी का भी विस्तारीकरण किया जायेगा. बरौनी में एक नये पेट्रो केमिकल यूनिट की स्थापना की जायेगी. साथ ही आधुनिक खाद कारखाना की भी स्थापना की जायेगी.
आईओसीएल की पाइपलाइन को लेकर भी चर्चा की गयी. पेट्रोलियम पाइपलाइन का विस्तार पटना से मोतिहारी तक किये जाने की भी उन्होंने जानकारी दी. फिर मोतिहारी से अमलेकगंज (नेपाल) तक यह जायेगी. इसके अलावा सुपौल में इथनॉल प्लांट लगाने पर सहमति बनी. इस दौरान बिहार में आईटीआई की स्थापना किये जाने पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव संदीप पौंड्रिक और राजेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा, आईओसीएल के निदेशक अनीस अग्रवाल, गेल के निदेशक आशुतोष कर्नाटक, एचपीसीएल के निदेशक एस जय कृष्णन, बीपीसीएल के निदेशक एस रमेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
केंद्रीय योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए विकास आयुक्त बने नोडल पदाधिकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की इन योजनाओं को पूरा करने में राज्य सरकार की तरफ से पूरी सहायता और सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन में समन्वय और मॉनीटरिंग के लिए विकास आयुक्त को राज्य सरकार की ओर से नोडल पदाधिकारी बनाने का मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले केंद्रों में जाकर देखने का भी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर भी विचार करें कि वह इसमें किस तरह से मदद कर सकती है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र बिहार को विशेष दृष्टिकोण से देखता है. उनके मंत्रालय की ओर से राज्य मेंं चलायी जा रही योजनाओं को ससमय पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें