पटना : बिहार में जदयू नेताओं की ओर से राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तीखे हमले लगातार जारी हैं. जदयू नेता और विधान पार्षद के साथ पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव को लेकर एक बार फिर एक बड़ा बयान दिया है. नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्वाभाविक नियति के रूप में माननीय लालू प्रसाद के कृत्य के कारण उनके पुत्र भी आरोपित हुए, यह आजादी की लड़ाई के कारण तो सीबीआई में पेश हुए नहीं. नीरज कुमार ने कहा कि लालूजी तो ट्विटर बाबा बने हुए हैं, तो ट्वीट यह भी करना चाहिए न कि सीबीआई ने आपसे क्या-क्या सवाल किया, आपने उस संपत्ति के सोर्स की क्या जानकारी दी. चूंकि भ्रष्टाचार के मामले में लालूजी आपको विशिष्टता हासिल है.
नीरज कुमार ने कहा है कि देश के अंदर ही नहीं दुनिया भर में शायद ऐसे इक्का-दुक्का उदाहरण मिल जाये. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिला आपका की राजनीती को जिसने धंधा बना लिया, मंत्रिपद देने के लिए, विधानसभा का टिकट देने के लिए, विधान परिषद भेजने के लिए जमीन लिखवा लो उससे संपत्ति ले लो. नीरज के मुताबिक लालूजी यह विशिष्टता अगर आपको हासिल है तो कृपा कर यह भी विशिष्टता हासिल कर लीजिए कि सीबीआई ने जो पूछताछ किया उसको ट्विटर पर डालिए कि सीबीआई ने आपसे क्या पूछा, आपने उस संपत्ति के सोर्स की क्या जानकारी दी,क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में आपने राजनीति में दुर्गंध फैला दिया है.
नीरज कुमार ने कहा है कि देश के अंदर ऐसा कोई उदाहरण नहीं होगा की पिता ने अपने कृत्य के कारण अपने पूरे परिवार को आर्थिक मकड़जाल में फंसाकर कानूनी मकड़जाल में फंसा दिया.
यह भी पढ़ें-
बिहार : राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की तीन बेनामी संपत्तियां हुईं जब्त