RJD की महिला विधायक को फोन पर गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज

पटना : बिहार में एक और राजद विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक राजद की महिला विधायक एज्या यादव को मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. विधायक के मोबाइल नंबर 9431001234 पर फोन कर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 3:47 PM

पटना : बिहार में एक और राजद विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक राजद की महिला विधायक एज्या यादव को मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. विधायक के मोबाइल नंबर 9431001234 पर फोन कर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इससे पूर्व राजद और रालोसपा के विधायक को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एज्या यादव बिहार के मोइउद्दीन नगर से विधायक हैं. एज्या यादव ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों सहित स्थानीय थाने को दे दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पूर्व भी बदमाशों ने रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर और राजद के एक विधायक को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी.

गौरतलब हो कि गुरुवार को राजद के विधायकों के एक शिष्टमंडल ने अपनी पार्टी के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत ढाका विधानसभा क्षेत्र से विधायक फैसल रहमान से फोन पर पिछले महीने 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांग किए जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर से मुलाकात की. फैसल ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों रामानंद यादव, नवाज आलम और फराज फातमी के साथ पुलिस महानिदेशक से आज मुलाकात कर गत 12 एवं 26 सितंबर को उनके मोबाईल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 लाख रुपये रंगदारी से मांग किये जाने नहीं तो जान से मार देने की धमकी दिये जाने के बारे में अवगत कराया.

फैसल ने आरोप लगाया कि रंगदारी मांगे जाने के इस मामले की सूचना उन्होंने पूर्व में पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक को लिखित एवं मौखिक तौर पर दी थी पर इस संबंध में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को भी लिखित सूचना पूर्व में दी थी पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उनसे स्वयं मुलाकात कर उचित कार्वाई के साथ अपनी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया. फैसल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने काल डिटेल प्राप्त हो जाने मामले की जांच अपराध अनुसंधान शाखा से कराए जाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार की मुहिम ने लाया रंग, उजड़ने से बची दो नाबालिग बच्चियों की जिंदगी

Next Article

Exit mobile version