पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो जगहों पर अज्ञात शव मिला. इसमें एक शव गंगा तट पर व दूसरा शव शहीद भगत सिंह चौक मोड़ पर मिला है. शव के मिलने से सनसनी फैल गयी है. चौक थाना क्षेत्र में मिरचाई गली घाट व हीरानंद शाह घाट के बीच लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा था.
रविवार की सुबह गंगा स्नान को पहुंचे लोगों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इधर, इसी थाना के शहीद भगत सिंह चौक के पास भी लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला. पुलिस ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि यह किसी भिखारी का है. पुलिस ने शव का पंचनामा करा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि युवक व अधेड़ के मिले शव में छानबीन की जा रही है. पहचान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.