पहले ड्रेस, फिर अटेंडेंस

पटना : पीएमसीएच अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि ड्रेस के बिना कोई भी नर्स अटेंडेंस नहीं बनायेगी. नयी व्यवस्था को लेकर मैट्रोन ने भी कड़ा रूख लेते हुए इसका पालन शुरू कर दिया है. इसके बाद संविदा पर बहाल नर्सो ने शनिवार को मैट्रोन कक्ष में हंगामा भी किया था. हंगामा करनेवाली नर्सो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:20 AM

पटना : पीएमसीएच अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि ड्रेस के बिना कोई भी नर्स अटेंडेंस नहीं बनायेगी. नयी व्यवस्था को लेकर मैट्रोन ने भी कड़ा रूख लेते हुए इसका पालन शुरू कर दिया है. इसके बाद संविदा पर बहाल नर्सो ने शनिवार को मैट्रोन कक्ष में हंगामा भी किया था. हंगामा करनेवाली नर्सो के मुताबिक उनके लिए ड्रेस बदलने की सुविधा परिसर में नहीं है, जिसके कारण कपड़ा बदलने में परेशानी होती है. फिलहाल अस्पताल में संविदा पर 606 नर्स कार्यरत हैं.

शौच की व्यवस्था नहीं : नर्सो के लिए इमरजेंसी, स्त्री विभाग, लेबर रूम, टाटा वार्ड के दो फ्लोर, इएनटी वार्ड सहित अन्य जगहों पर शौच की व्यवस्था नहीं है. इसकी वजह से नर्सो को आधी रात में दूसरे वार्डो में जाना पड़ता है.

क्या कहती हैं नर्से : इस संबंध में नर्सो का कहना है कि परिसर में न तो उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की गयी है और न ही चेंजिंग रूम की. इसके कारण हमलोगों को बड़ी परेशानी होती है. वहीं बिना ड्रेस के कोई भी नर्स अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करा सकती है. यह अस्पताल का नियम है.

कहते हैं अधीक्षक : अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद कहते हैं कि सभी नर्सो के लिए हर वार्ड में चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द कर दी जायेगी. इस दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा.

Next Article

Exit mobile version