23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी भूमि पर अवैध रूप से एसडीओ ”साहब” बनवा रहे मकान, पुलिस ने एसडीओ सहित छह को किया गिरफ्तार

पटना : राजीवनगर थाने की चंद्र बिहार कॉलोनी में बिहार राज्य आवास बोर्ड की सरकारी अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये एक मकान में निर्माण कार्य कराने के आरोप में रविवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में ग्रामीण कार्य विभाग में अवर प्रमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर पदस्थापित सुमन कुमार सहित छह […]

पटना : राजीवनगर थाने की चंद्र बिहार कॉलोनी में बिहार राज्य आवास बोर्ड की सरकारी अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये एक मकान में निर्माण कार्य कराने के आरोप में रविवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में ग्रामीण कार्य विभाग में अवर प्रमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर पदस्थापित सुमन कुमार सहित छह लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि रविवार को दोपहर में सूचना मिली कि राजीवनगर थाने की चंद्र बिहार कॉलोनी में बिहार राज्य आवास बोर्ड की अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन के लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड के पदाधिकारी एसडीओ जियाउल हसन के साथ राजीवनगर थाने के थानाध्यक्ष रोहन कुमार के साथ चंद्र बिहार कॉलोनी पहुंचे. मनु महाराज ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर निर्माणाधीन मकान में प्लास्टर एवं जुड़ाई का काम कराते हुए स्वयं को मकान का मालिक बतानेवाले एक व्यक्ति तथा काम कर रहे पांच अन्य व्यक्तियों अमरजीत पासवान, नंदन किशोर दास, प्रकाश कुमार, दीपक बैठा और मान बहादुर को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि स्वयं को मकान मालिक बतानेवाले व्यक्ति ने अपना नाम सुमन कुमार बताया है, जो कि वर्तमान में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में ग्रामीण कार्य विभाग में अवर प्रमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर तैनात है तथा उसका स्थायी निवास खगड़िया जिले के मोरकाही थाने का मग्ग गांव है.

मनु महाराज ने बताया कि इस प्रकार बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहित भूमि पर कुटरचित दस्तावेजों के आधार अतिक्रमण करने एवं अवैध निर्माण कराने के आरोप में पकड़े गये छह व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार राज्य आवास बोर्ड के एसडीओ जियाउल हसन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा गिरफ्तार एसडीओ सुमन कुमार के संबंध में संबंधित विभाग एवं संबंधित जिले को विधिवत सूचित करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें