पटना : उर्दू के साहित्यकार शमीम अहमद का निधन

पटना : उर्दू भाषा के जाने-माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का रविवार को पटना में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. उनके परिवार में चार पुत्रियां हैं. अहमद को समनपुरा कब्रिस्तान में दोपहर बाद दफनाया गया. वह ितलका मांझी विवि, भागलपुर के कुलपति, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य और बीआरए बिहार विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 6:57 AM
पटना : उर्दू भाषा के जाने-माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का रविवार को पटना में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. उनके परिवार में चार पुत्रियां हैं.
अहमद को समनपुरा कब्रिस्तान में दोपहर बाद दफनाया गया. वह ितलका मांझी विवि, भागलपुर के कुलपति, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य और बीआरए बिहार विवि में उर्दू के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. बिहार उर्दू शैक्षिक संघ के अध्यक्ष असलम आजाद ने उनके निधन को उर्दू साहित्य के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.

Next Article

Exit mobile version