पटना : प्रधानमंत्री के दौरे के बहाने भाजपा दिखायेगी ताकत

मोकामा में कार्यक्रम के हैं अपने राजनीतिक मायने पटना : भाजपा प्रधानमंत्री के 14 अक्तूबर के कार्यक्रम की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गयी है. इस कार्यक्रम के बहाने पार्टी अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखायेगी. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है. इसके पहले वे बाढ़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 8:01 AM
मोकामा में कार्यक्रम के हैं अपने राजनीतिक मायने
पटना : भाजपा प्रधानमंत्री के 14 अक्तूबर के कार्यक्रम की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गयी है. इस कार्यक्रम के बहाने पार्टी अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखायेगी. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है. इसके पहले वे बाढ़ की स्थिति देखने आये थे. प्रधानमंत्री 14 अक्तूबर को पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ मोकामा में कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोकामा में कार्यक्रम के भी अपने राजनीतिक मायने हैं.
वैसे तो प्रधानमंत्री मोकामा में किसी सार्वजनिक सभा को तो संबोधित नहीं करेंगे लेकिन वहां मौजूद लोगों को संबोधित जरूर करेंगे. अनुमान है कि एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी. पहले यह कार्यक्रम पटना के गांदी मैदान में होने वाला था लेकिन अंतिम समय में स्थान परिवर्तन किया गया. मोकामा का एक बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री के गृह जिला से सटा हुआ है.
नीतीश कुमार एनडीए के अहम पार्टनर हैं और नमो के लिए भी वे अहम हैं यह मोकामा में कार्यक्रम होना बताता है. कार्यक्रम की तैयारी पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी खुद नजर रखे हुए है. शनिवार को उन्होंने श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा व अन्य नेताओं के साथ तैयारी को लेकर बैठक की. रविवार को विजय सिन्हा व संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने मोकामा में जाकर कार्यक्रम स्थल को देखा.
कार्यक्रम के लिए बाटा मोड़, पचमहला व सरमेरा पथ के पास जगह को देखा गया है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मोकामा में अपहराहन तीन बजे के बाद होगा.
बताया जा रहा है कि सुशील मोदी के विशेष आग्रह पर ही वे पीयू के कार्यक्रम में आ रहे हैं. मालूम हो कि मोदी ने पीयू से ही अपने राजनीति की शुरुआत की थी. लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, पटना, बाढ़ नालंदा आदि जिले के पार्टी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों से लोगों को निमंत्रित करने के लिए कहा गया है. भाजपा सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर अपनी ताकत भी बतायेगी.
मोकामा में चौहरमल द्वार के पास होगी जनसभा
मोकामा : मोकामा बाइपास स्थित चौहरमल द्वार के पास 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री की सभा होगी. गंगा पर छह लेन सड़क पुल का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर वे सभा को संबोधित करेंगे. रविवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभा के लिये चयनित स्थलों का निरीक्षण किया.
उन्होंने बाइपास किनारे जमीन पर सभा का प्रस्ताव दिया. मौके पर सभा के लिये जमीन की जरूरत के अनुसार मापी भी करायी गयी. इस क्रम में एसएसपी मनु महाराज ने प्रस्तावित सभास्थल का जायजा लिया. सभा को लेकर भाजपा संगठन मंत्री नागेंद्र जी रविवार को मोकामा पहुंचे. मौके पर श्रम मंत्री विजय सिन्हा समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version