16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गांधी मैदान से जुड़ी सड़कों पर लगी लाइटें होंगी दुरुस्त

पटना : राजधानी की सड़कों पर रात में अंधेरा नहीं रहे, इसको लेकर सभी सड़कों पर लाइटें लगायी गयी हैं, लेकिनमेंटेनेंस नहीं होने से अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं. इसको देखते हुए प्रमंडलीय अायुक्त ने सभी संबंधित एजेंसी व विभाग को लाइट दुरुस्त करने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया है. वहीं फ्लाईओवर की […]

पटना : राजधानी की सड़कों पर रात में अंधेरा नहीं रहे, इसको लेकर सभी सड़कों पर लाइटें लगायी गयी हैं, लेकिनमेंटेनेंस नहीं होने से अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं. इसको देखते हुए प्रमंडलीय अायुक्त ने सभी संबंधित एजेंसी व विभाग को लाइट दुरुस्त करने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया है. वहीं फ्लाईओवर की लाइटों को दुरुस्त करने के लिए टीम बनायी गयी है, जो लाइटों की जांच कर रिपोर्ट बना कर सभी विभागों को भेजेगी.
गांधी मैदान के चारों ओर की सड़कों से शुरू होगा काम : हाल के दिनों में गांधी मैदान में भीड़ बढ़ी है. लोग अपने परिवार के साथ यहां आते हैं और घंटों गुजारते हैं. लोगों के लिए फूड कोर्ट, पटना हाट व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किये गये हैं, जो देर रात तक होते हैं.
ऐसे में इनसे जुड़ी सड़कों के लाइट को पहले ठीक किया जायेगा और इसके लिए राजापुर पुल, गांधी मैदान, डाक बंगला एवं कदमकुआं इलाके की सड़कों पर लगी लाइटों को ठीक किया जायेगा. इन सड़कों पर जहां लाइटें नहीं होंगी, वहां नयी लाइटें लगेंगी.
स्मार्ट सिटी के तहत बनेगी एजेंसी, बढ़ेंगी सुविधाएं
प्रमंडलीय अायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जब एजेंसी बन जायेगी और काम शुरू होगा, तो गांधी मैदान के आस-पास लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं भी बढ़ जायेंगी. गांधी मैदान के चारों ओर का एरिया रात में अंधेरे से मुक्त होगा और वहां की ट्रैफिक की व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा.
गांधी मैदान में लोगों की भीड़ बढ़ी है. ऐसे में रात में आस-पास की सड़कों पर लगी लाइटों को जलाने के लिए सभी संबंधित विभाग व एजेंसी को पत्र भेजा जा रहा है, ताकि लाइटों को ठीक किया जा सके.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें