दिल्ली में नौ नवंबर से होने वाले धरना में भाग लेंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं
पटना : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में द्वारिका भवन में रविवार को संपन्न हुई. यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा साहनी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय पिछले एक साल से अधिक समय से भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण […]
पटना : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में द्वारिका भवन में रविवार को संपन्न हुई.
यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा साहनी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय पिछले एक साल से अधिक समय से भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थित दयनीय हो गयी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी नौ नवंबर से ग्यारह नवंबर तक दिल्ली में भारत के ग्यारह ट्रेड यूनियन द्वारा संसद भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भाग लेंगी.