हथियार और बाइक छोड़ भागे अपराधी

नौबतपुर : रविवार को नौबतपुर में लूट की योजना तब विफल हो गयी जब पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी की. अपराधी तो भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन घटनास्थल से दो हथियार और डेढ़ दर्जन कारतूस के अलावा दो बाइकें बरामद की गयी. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:44 AM
नौबतपुर : रविवार को नौबतपुर में लूट की योजना तब विफल हो गयी जब पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी की. अपराधी तो भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन घटनास्थल से दो हथियार और डेढ़ दर्जन कारतूस के अलावा दो बाइकें बरामद की गयी. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि इलाके में किसी बैंक अथवा पेट्रोल पंप को लूटने के लिए आधा दर्जन की संख्या में अपराधकर्मी टेंगरैला कृषि फॉर्म के समीप जमा हुए हैं.
वे सूचना के बमुश्किल 15 मिनट के भीतर पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस को आता देख अपराधी हथियार और बाइक छोड़ भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम का पिस्टल और दो मैगजीन में छह-छह गोलियां , एक देसी कट्टा और थ्री फिफ्टिन के चार कारतूस व दो बाइकें बरामद कीं. दोनों बाइकें चोरी की बतायी जाती हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंग डिटेक्ट हो गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. छापेमारी टीम में एएसआई रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश्वर पंडित और सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version