13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारे की झोंपड़ी में चल रही थी मिनी गन फैक्टरी, दो गिरफ्तार

सफलता. एक देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में सामान बरामद बाढ़ : मोकामा व हथिदह पुलिस की शनिवार की देर रात कार्रवाई में मोकामा थाना अंतर्गत जंजीरा दियारा में एक झोंपड़ी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. झोंपड़ी में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक निर्मित देसी कट्टा व भारी मात्रा में […]

सफलता. एक देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में सामान बरामद
बाढ़ : मोकामा व हथिदह पुलिस की शनिवार की देर रात कार्रवाई में मोकामा थाना अंतर्गत जंजीरा दियारा में एक झोंपड़ी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. झोंपड़ी में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक निर्मित देसी कट्टा व भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. आरोपितों में बेगूसराय के तेघरा थाना अंतर्गत बरौनी फ्लैग निवासी राजेंद्र साव व मधुरापुर दक्षिणवारी टोला निवासी गणेश कुमार शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र में चोरी-छिपे हथियार बनाने का खेल चल रहा है.
इसको लेकर गठित टीम ने दियारा क्षेत्र में दबिश दी. मौके पर पुलिस को देख दोनों आरोपित भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने झोंपड़ी व भट्ठी को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि राजेंद्र साव हथियार बनाने का मास्टरमाइंड है. वह कई बार हथियार हेराफेरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपितों ने बताया कि वे पिस्तौल की आपूर्ति आसपास के इलाके में करता था. पुलिस से बचने के लिये सुनसान जगह का चयन किया था. पुलिस पिस्तौल खरीदने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
बाढ़. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कई संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी प्रेम यादव को उसके पांच गुर्गों के साथ दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, सात गोलियां व सामान बरामद किया गया है.
एसएसपी ने बाढ़ के अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बताया कि अपराधियों ने लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया था. उसे गिरफ्तार करने को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. अपराधियों ने कई हत्या और लूटकांड में अपनी भागीदारी स्वीकार की है.
24 सितंबर को अब्बु महम्मदपुर निवासी मोहम्मद आसीद को उनके तीन पड़ोसियों मोहम्मद इमजियाज उर्फ पकौड़ी, मोहम्मद इरफान व मोहम्मद साबिर ने मिल कर प्रेम यादव उर्फ पीके उर्फ धनंजय को बुला कर रुपये लेकर घर लौटने के दौरान गोली मार कर हत्या कर रुपये लूटने के लिए साजिश की. वहीं, 21 सितंबर को नया टोला माधोपुर निवासी मनोज प्रसाद अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इस दौरान रात में प्रेम यादव गिरोह ने हमला कर पिस्तौल के बट से मारपीट कर सोने के जेवर छीन लिये थे. लगातार हो रही घटनाओं को लेकर एएसपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
ये हुए गिरफ्तार
इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रेम कुमार यादव उर्फ पीके उर्फ धनंजय, नया टोला, माधोपुर को उसके सदस्य शिबू कुमार, सूरज कुमार उर्फ फाइटर, दिनेश कुमार, सोनू कुमार, शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें