जवानों के शव कार्टन में लपेटने पर लालू ने जताया आक्रोश
नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में हुए विमान हादसे में मारे गये सैनिकों के शव कार्टन और बोरियों में भरकर लाये जाने पर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आक्रोश जताते हुए केंद्र सरकार की कटु आलोचना की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है.जिसमेंउन्होंने लिखा है, इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों […]
नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में हुए विमान हादसे में मारे गये सैनिकों के शव कार्टन और बोरियों में भरकर लाये जाने पर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आक्रोश जताते हुए केंद्र सरकार की कटु आलोचना की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है.जिसमेंउन्होंने लिखा है, इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों को उठायेगा तो वह देशद्रोही कहलाएगा.
इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों को उठायेगा तो वह देश द्रोही कहलाएगा। https://t.co/7Zxhl7Y906
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 9, 2017
पूर्व सैनिकों और अधिकारियों सहित सभी वर्गों के लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सरकार की खूब खिंचाई हो रही है. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार की सुबह ट-17 5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में दो पायलटों समेत वायुसेना के पांच कर्मियों और थल सेना के दो सैनिकों की मौत हो गयी थी.