फुलवारीशरीफ : बीएमपी 16 में 244 रंगरूटों का पासिंग आउट परेड

फुलवारीशरीफ : बिहार सैन्य पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है कि स्मार्ट पुलिसिंग के इस दौर में भी बिहार पुलिस की छवि परंपरागत एवं नकारात्मक है. उन्होंने कहा की आम पब्लिक से फ्रेंडली रिलेशन को बढ़ावा देकर पुलिस के बारे में बनी नकारात्मक धारणा को खत्म कर बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 8:49 AM
फुलवारीशरीफ : बिहार सैन्य पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है कि स्मार्ट पुलिसिंग के इस दौर में भी बिहार पुलिस की छवि परंपरागत एवं नकारात्मक है. उन्होंने कहा की आम पब्लिक से फ्रेंडली रिलेशन को बढ़ावा देकर पुलिस के बारे में बनी नकारात्मक धारणा को खत्म कर बदलाव की दिशा में आगे बढ़ें.
बिहार में शराबबंदी के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब बाल विवाह और दहेज प्रथा को समाप्ति के लिए जो अभियान छेड़ रखा है उसे सफल बनाने में भी पुलिस का अहम रोल निभाना है. श्री पांडेय सोमवार को बीएमपी 16 फुलवारीशरीफ में 244 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके रंगरुटो के दीक्षांत परेड समारोह में सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में बोल रहे थे. कार्यक्रम में बिहार सैन्य पुलिस जमुई के प्रशिक्षु सिपाही अजहरुद्दीन को प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान मिला. डीजी बीएमपी ने उनको सम्मानित किया.
इसके असाल्ट के लिए प्रथम स्थान बोधगया सैन्य पुलिस के अमित कुमार, परेड समादेशक के लिए बोधगया सैन्य पुलिस के कमल किशोर कुमार को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम में 244 रंगरूटों में सैन्य पुलिस बोधगया से 53, सैन्य पुलिस मुज्जफरपुर से 79, सैन्य पुलिस जमुई से 45, सैन्य पुलिस सहरसा से 34 और सैन्य पुलिस दरभंगा से 40 रंगरूट शामिल थे.
बिहार सैन्य पुलिस के डीजी ने कहा की पहले कम पढ़े लिखे लोग ही सिपाही में भर्ती होने आते थे, लेकिन अब इंटर पास शिक्षित युवक भी सिपाही में बहाली के लिए आ रहे हैं.
ये अच्छा संकेत है. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त रंगरूटों से कहा की दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए आगे बढ़े और संकल्प लें की दहेज लेकर न तो शादी करेंगे और न ही किसी बाल विवाह को बढ़ावा देंगे. इसके बाद बिहार सैन्य पुलिस के आइजी राजेश कुमार और बीएमपी 16 के कमांटेड सुनिल कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version