Advertisement
पालीगंज : एक की मौत व दो लोग घायल
रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चलीं लाठियां मृतक पक्ष के समर्थकों ने दो बाइकें फूंकी, दो घंटे सड़क जाम पालीगंज : सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदुमचक गांव में सोमवार की सुबह रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान जमकर लाठियां चलीं. घटना में एक पक्ष के दो लोग […]
रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चलीं लाठियां
मृतक पक्ष के समर्थकों ने दो बाइकें फूंकी, दो घंटे सड़क जाम
पालीगंज : सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदुमचक गांव में सोमवार की सुबह रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान जमकर लाठियां चलीं. घटना में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
मौत के बाद मृतक पक्ष के गुस्साये समर्थकों ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर खड़ी दो बाइकों को फूंक सिंगोड़ी चंडोस पथ को जाम कर दिया. दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
जानकारी के अनुसार सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदुमचक गांव में मुकीम कुरैशी व रउफ अंसारी के बीच छह माह से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था.
सोमवार की सुबह उसी विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलने लगीं जिसमें एक पक्ष के वसीम अंसारी व शाहिद उर्फ पप्पू अंसारी घायल हो गये.
वहीं दूसरे पक्ष के यास्मीन कुरैशी के 50 वर्षीय पुत्र मुकीम कुरैशी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल वशिम अंसारी व पप्पु अंसारी को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां वशिम अंसारी का इलाज किया गया, लेकिन पप्पू अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया.
दूसरे पक्ष के घायल मुकीम कुरैशी की मौत इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाते समय रास्ते में ही हो गयी. जिसे लेकर परिजन मखदुमचक गांव स्थित घर लाये. शव के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
15 नामजद व 20 अज्ञात पर केस दर्ज : सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतक पक्ष की ओर से जुबेर अंसारी व नियाज अंसारी सहित 15 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जुबेर अंसारी व नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घायल पक्ष की ओर से देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement