Advertisement
पटना : सड़क मार्ग को दुरुस्त कराएं, फिर बदलें मार्ग
ई-रिक्शा चालकों का विरोध प्रदर्शन, बनायी मानव श्रृंखला पटना सिटी : प्रशासन ने वन वे परिचालन के तहत गायघाट से बजरंगपुरी, शनिचरा, बनवारी चौक, दरगाह रोड होते हुए गांधी मैदान ई-रिक्शा चलाने का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश को लेकर ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी बढ़ गयी. चालकों ने बताया किउक्त मार्ग की सड़कें जर्जर […]
ई-रिक्शा चालकों का विरोध प्रदर्शन, बनायी मानव श्रृंखला
पटना सिटी : प्रशासन ने वन वे परिचालन के तहत गायघाट से बजरंगपुरी, शनिचरा, बनवारी चौक, दरगाह रोड होते हुए गांधी मैदान ई-रिक्शा चलाने का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश को लेकर ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी बढ़ गयी. चालकों ने बताया किउक्त मार्ग की सड़कें जर्जर हैं. इन सड़कों पर ई-रिक्शे का परिचालन मुश्किल है. मार्ग बनने तक गायघाट से त्रिपोलिया, सुल्तागंज के रास्ते ई-रिक्शा का परिचालन होना चाहिए.
इस मांग को लेकर ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष शिशु रंजन की अगुवाई में सोमवार को बिस्कोमान गोलंबर के पास ई रिक्शा चालकों ने आक्रोश मार्च निकाला और मानव श्रृंखला विरोध जताया. चालकों ने कहा कि प्रशासन ने मार्ग को लेकर फरमान तो जारी कर दिया है, लेकिन इस मार्ग की सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा के परिचालन में दिक्कत होती है, ऐसे में जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता है, तब तक गायघाट से त्रिपोलिया, सुल्तागंज के रास्ते ई-रिक्शा का परिचालन होना चाहिए. संघ के संरक्षक प्रकाश मालाकार ने कहा कि पुलिस ई-रिक्शा चालकों के साथ अमानवीय व्यवहार करती है. लाठी डंडे से पिटाई व गाली गलौज के साथ पांच से दस हजार रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूलती है.
इतना ही नहीं तीन से चार गाड़ियों को ही रकम वसूली का रसीद दिया जाता है. जबकि अन्य को बगैर रसीद के लिए ही जुर्माना वसूला जाता है. आक्रोश मार्च में दुर्गेश नंदन पांडे, आकाश चौधरी, संतोष कुमार राउत, सलीम रजा, व्यास राम, नवीन, राजेश कुमार, सुजीत कुमार, रोहित पांडे, अली अनवर, नूर मोहम्मद, राजेश अग्रवाल व मो परवेज समेत दर्जनों रिक्शा चालक थे.
इधर, पुलिस कर्मियों का कहना है कि नो इंट्री के तहत गायघाट से गांधी मैदान के लिए सैदपुर नहर, शनिचरा मोड़, मुसल्लहपुर हाट, बनवारी चौक होते हुए ऑटो व बस के साथ ई रिक्शा का परिचालन होना है, लेकिन ई-रिक्शा चालक गायघाट से त्रिपोलिया, पत्थर की मस्जिद, सुल्तानगंज होते हुए ई-रिक्शा का परिचालन गांधी मैदान के लिए करते है. ऐसे में सख्ती से रोक लगाया गया है. इसी के बाद से रविवार से चालक हंगामा पर उतरे हैं.
परिचालन रखा ठप यात्री परेशान
विरोध प्रदर्शन के उपरांत ई-रिक्शा चालकों ने परिचालन ठप रखा. संघ के लोगों का कहना है कि वो इस मामले में जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपेंगे. समस्या के समाधान होते तक परिचालन को ठप कर विरोध करेंगे. ई-रिक्शा परिचालन ठप होने की स्थिति में गायघाट से त्रिपोलिया, पत्थर की मस्जिद, सुल्तानगंज मार्ग के यात्रियों को परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement