राशन कार्ड 31 दिसंबर तक होगा आधार से लिंक
पटना : राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है. अनुमंडल व ब्लॉक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया है, लेकिन अब भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सभी को 31 सितंबर तक लाभुक राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया […]
पटना : राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है. अनुमंडल व ब्लॉक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया है, लेकिन अब भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सभी को 31 सितंबर तक लाभुक राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया था, पर राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का काम अक्तूबर माह में भी अधूरा है. इस कारण अब तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब लाभुकों को 31 दिसंबर तक का समय मिल गया है और दिसंबर तक जो कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा, उस पर राशन का वितरण बंद कर दिया जायेगा.