पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने योजनाओं की जानी प्रगति

पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. योजनाओं को लक्ष्य के मुताबिक पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के सभी आला अधिकारियों के अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों को बुलाया गया था. मंगलवार को हज भवन में बैठक करीब तीन घंटे चली. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:54 AM
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. योजनाओं को लक्ष्य के मुताबिक पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के सभी आला अधिकारियों के अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों को बुलाया गया था. मंगलवार को हज भवन में बैठक करीब तीन घंटे चली.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चल रही योजनाओं को लेकर मंत्री ने विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा वक्फ से संबंधित विभिन्न बिंदुओं, मुस्लिम परित्यक्ता सहायता योजना को लेकर लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसपर भी बात हुई. समय से योजनाओं में धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये.

Next Article

Exit mobile version