पटना : जय शाह की संपत्ति की ईडी से हो जांच : कांग्रेस
पटना : प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति की जांच ईडी से कराने की मांग की है. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि जय शाह की कंपनी 2012-13 में घाटे में चल रही थी, वह 2015-16 में अचानक कैसे सोलह हजार गुना […]
पटना : प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति की जांच ईडी से कराने की मांग की है.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि जय शाह की कंपनी 2012-13 में घाटे में चल रही थी, वह 2015-16 में अचानक कैसे सोलह हजार गुना की बढ़ोतरी के साथ 80 करोड़ की हो गयी. इस मुद्दे पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मंजीत आनंद साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के साथ पुतला दहन हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद न खाऊंगा न खाने दूंगा के जुमले को झूठा साबित कर रहे हैं. जय शाह ने भाजपा अध्यक्ष के बेटे होने का लाभ उठाया.