पटना : कोलकाता कस्टम केस में पटना में सीबीआई की सर्च

पटना : कोलकाता में पदस्थापित कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर नवनीत कुमार समेत चार पदाधिकारियों को सीबीआई की टीम ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि म्यांमार, थाईलैंड समेत अन्य देशों से तस्करी के जरिये जो माल भारत आता था, उसे ये लोग सीमा पर बिना चेकिंग के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 9:04 AM
पटना : कोलकाता में पदस्थापित कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर नवनीत कुमार समेत चार पदाधिकारियों को सीबीआई की टीम ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.
इन पर आरोप है कि म्यांमार, थाईलैंड समेत अन्य देशों से तस्करी के जरिये जो माल भारत आता था, उसे ये लोग सीमा पर बिना चेकिंग के पास करवा देते थे. साथ ही इन माल को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए भी ये लोग तमाम कस्टम के नियमों की अनदेखी करवाते थे. सीबीआई ने इनसे जुड़े बिहार में भी दो-तीन ठिकानों पर सर्च किया है. इसमें पटना, आरा, किशनगंज समेत अन्य स्थान शामिल हैं. इन स्थानों पर रेलवे स्टेशन या पार्सल के अलावा कुछ अन्य लोगों को यहां भी सर्च कर पूछताछ की गयी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कौन लोग हैं.
प्राप्त सूचना के अनुसार, बिहार में इन्हें कहीं से कोई ठोस सबूत या अन्य कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. फिर भी इनकी जांच जारी है.फिलहाल गिरफ्तार हुए डिप्टी कमिश्नर से जुड़े जिन-जिन शहरों में जितने तार हैं, सब की जांच की जा रही है. पटना, कोलकाता, 24 परगना, बिहार समेत 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version