IRCTC केस : राबड़ी को ED ने फिर किया समन, 16 को अगली पेशी

नयीदिल्ली : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रेलवे होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज पेश नहीं हुयीं. अधिकारियों के अनुसार उन्हें आज पेश होना था. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें अब 16 अक्तूबर को पेश होने को कहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 9:53 PM

नयीदिल्ली : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रेलवे होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज पेश नहीं हुयीं. अधिकारियों के अनुसार उन्हें आज पेश होना था. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें अब 16 अक्तूबर को पेश होने को कहा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी इसके पहले दो बार ईडी के सामने पेश नही हुयीं.

यह अभी पता नहीं चल सका है किराबड़ीदेवीके आज पेश नहीं होने के लिए क्या कोई कारण बताया है. ईडी ने इस मामले में उनके पुत्र तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कल करीब नौ घंटे पूछताछ की थी. सीबीआई ने भी हाल ही में इस मामले में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के बयान दर्ज किए थे.

ईडी ने कुछ समय पहले धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था. ईडी ने संप्रग सरकार में मंत्री रहे पीसी गुप्ता की पत्नी सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की थी.

Next Article

Exit mobile version