बिहार : बेनामी संपत्ति मामले में तेजस्वी से आज दोबारा पूछताछ करेगी ईडी
पटना : ईडी ने पूर्व िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दूसरी बार गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. मंगलवार को ईडी ने तेजस्वी से करीब साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने पूछताछ के दौरान प्रश्नों का संताेषजनक उत्तर नहीं दिया आैर आगे की […]
पटना : ईडी ने पूर्व िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दूसरी बार गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. मंगलवार को ईडी ने तेजस्वी से करीब साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने पूछताछ के दौरान प्रश्नों का संताेषजनक उत्तर नहीं दिया आैर आगे की पूछताछ के लिए उन्हें फिर बुलाया गया है.
राबड़ी देवी को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए समन भेजा
नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार (16 अक्तूबर) को पूछताछ के लिए समन भेजा है. बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं. राबड़ी के वकील ने ईडी के समक्ष पेश होकर व्यक्तिगत कारणों से पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए राबड़ी देवी को नया समन जारी किया. ईडी ने राबड़ी देवी को तीसरी बार समन जारी किया है.
ईडी का मानना है कि राबड़ी देवी के पास आय के स्रोत से अधिक संपत्ति है और रेलवे होटल आवंटन में अनियमितता के तहत मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ करना जरूरी है. रेलवे होटल टेंडर के बदले पटना में मिली जमीन के मामले में राबड़ी देवी की भूमिका जांच में सामने आयी है और ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ करना जरूरी है. ईडी ने मनी लाॅन्ड्रिंग के तहत राबड़ी देवी, तेजस्वी और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. रेलवे टेंडर में अनियमितता के जरिये संपत्ति अर्जित करने के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ की जायेगी.