BIHAR सृजन घोटाला : CBI ने जुटाये सबूत, कई आईएएस अफसरों से जल्द होगी पूछताछ

पटना : सृजन घोटाले में सीबीआई की विशेष जांच टीम ने कई पहलुओं पर सबूतों का नया पुलिंदा जमा कर लिया है. इसमें कुछ आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिन आईएएस अधिकारियों से पूछताछ होनी है, उनमें अधिकतर भागलपुर में डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 6:40 AM
पटना : सृजन घोटाले में सीबीआई की विशेष जांच टीम ने कई पहलुओं पर सबूतों का नया पुलिंदा जमा कर लिया है. इसमें कुछ आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
जिन आईएएस अधिकारियों से पूछताछ होनी है, उनमें अधिकतर भागलपुर में डीएम रह चुके हैं. यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि वर्तमान डीएम से भी घोटाले से जुड़े कुछ मामलों को लेकर पूछताछ हो सकती है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. जिन आईएएस अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी सीबीआई कर रही है, उनमें कुछ के खिलाफ सीबीआई को सबूत मिले हैं.
इनमें अधिकतर के हस्ताक्षर से या तो पैसे सृजन के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं या इनके पास आये हैं. पैसे के लेन-देन के इस खेल में कई अन्य स्तर के अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आयी है. इनसे भी पूछताछ हो सकती है. इस बात की भी पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इनमें कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसके अलावा सीबीआई की जांच टीम ने सृजन संस्था के मुख्य संचालक अमित कुमार और पत्नी प्रिया कुमार की संपत्तियों का भी ब्योरा जुटा लिया है.
इसमें खासतौर से यह देखा जा रहा है कि प्रिया कुमार की शादी के पहले और शादी के बाद कितनी संपत्ति बढ़ी है. गौरतलब है कि प्रिया कुमार रांची के कांग्रेस के एक बड़े नेता की बेटी हैं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में कुछ खास संदिग्धों की तलाश में रांची में कई स्थानों पर सर्च किया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. लेकिन यह संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में जल्द ही राजनीतिक हैसियत वाले एक-दो लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version