पटना : आज से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा, जेट एयरवेज पटना-बेंगलुरु की भी सीधी फ्लाइट
पटना : गुरुवार से पटना से कोलकाता होते हुए भुवनेश्वर के लिए गो एयर की पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. यह विमान आगे हैदराबाद होते हुए चेन्नई तक जायेगा. फ्लाइट संख्या जी8 761 मद्रास से सुबह 7:20 में उड़ेगी और 8:20 में हैदराबाद पहुंचेगी. वहां से 9:05 में भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी और […]
पटना : गुरुवार से पटना से कोलकाता होते हुए भुवनेश्वर के लिए गो एयर की पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. यह विमान आगे हैदराबाद होते हुए चेन्नई तक जायेगा. फ्लाइट संख्या जी8 761 मद्रास से सुबह 7:20 में उड़ेगी और 8:20 में हैदराबाद पहुंचेगी. वहां से 9:05 में भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी और 10:50 में पहुंचेगी.
भुवनेश्वर से 11:30 में कोलकाता के लिए उड़ेगी और 12:55 में पहुंचेगी. 1:35 में कोलकाता से पटना के लिए उड़ान भरेगी और 2:45 में पटना पहुंच जायेगी. पटना से उड़ान संख्या जी8 762 बन कर 3:15 में कोलकता के लिए उड़ेगी और 4:25 में पहुंचेगी. 5:20 में कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए उड़ेगी और 6:20 में पहुंचेगी. 6:50 में भुवनेश्वर से हैदराबाद के लिए उड़ेगी और 8:25 में पहुंचेगी. हैदराबाद से 9 बजे चेन्नई के लिए उड़ेगी और रात 10:15 में पहुंचेगी. इस सेवा की मंजूरी 28 अक्तूबर तक के लिए मिली है.
आज से जेट एयरवेज की पटना-बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट
पटना से बेंगलुरु के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट गुरुवार से शुरू होगी. यह फ्लाइट 6:40 सुबह बेंगलुरु से उड़ेगी और पटना 9:10 बजे पहुंचेगी. पटना से यह 9:40 में उड़ान भर कर 12:10 में बेंगलुरू पहुंच जायेगी. किराया बेंगलुरु तक Rs 3200 है. स्पाइस जेट के बाद जेट एयरवेज बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान दे रही है.
स्पाइस जेट का विमान डाइवर्ट
खराब मौसम के कारण मुंबई से पटना आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट, जो पटना में 8 बज कर 15 मिनट पर पहुंचती है. उसे डाइवर्ट कर बनारस ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक बनारस डाइवर्ट किये गये विमान को दोबारा 10 बजे पटना लैंड कराया गया.