दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा, पूजा के दौरान चलेंगी यह स्पेशल ट्रेनें…देखें पूरी सूची
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. खास कर दिल्ली से बिहार आनेवाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में दो-तीन माह पहले ही बर्थ फुल हो गये. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय […]
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. खास कर दिल्ली से बिहार आनेवाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में दो-तीन माह पहले ही बर्थ फुल हो गये. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया.
इन स्पेशल ट्रेनों में भी बर्थ फुल हो गये हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा व कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
पटना, दरभंगा, बरौनी, जयनगर और सहरसा तक चलेंगी पूजा स्पेशल
04026/04025 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 04026 नयी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 15, 18 व 22 अक्तूबर को नयी दिल्ली से रात्रि 10:50 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04025 पटना-नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 16, 19 व 23 अक्तूबर को पटना से शाम 4:00 बजे खुलेगी.
दीवाली-छठ के लिए रेलवे ने चलायीं स्पेशल ट्रेनें
04022/04021 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल (पटना होते हुए)
ट्रेन संख्या 04022 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 13, 16, 20 व 23 अक्तूबर को आनंद विहार से रात्रि 11:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04021 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 15, 18, 22 व 25 अक्तूबर को जयनगर से सुबह 7:45 बजे खुलेगी.
04024/04023 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (पटना होते हुए)
ट्रेन संख्या 04024 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 14, 17, 20 व 23 अक्तूबर को नयी दिल्ली से दिन में 3:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04023 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को दरभंगा से शाम 6:00 बजे खुलेगी.
04036/04035 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (पटना होते हुए)
ट्रेन संख्या 04036 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 15, 18 व 21 अक्तूबर को नयी दिल्ली से दिन में 3:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04035 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल 16, 19 व 22 अक्तूबर को दरभंगा से शाम 6:00 बजे खुलेगी.
04028/04027 दिल्ली-सहरसा स्पेशल (पटना होते हुए)
ट्रेन संख्या 04028 दिल्ली-सहरसा स्पेशल 13, 16, 20 व 23 अक्तूबर को दिल्ली से रात्रि 10:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04027 सहरसा-दिल्ली स्पेशल 15, 18, 22 व 25 अक्तूबर को सहरसा से सुबह 6:00 बजे खुलेगी.
04030/04029 आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 14, 17, 20 व 23 अक्तूबर को आनंद विहार से दोपहर 12:05 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी.
04452/04451 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 04452 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल 18, 21 व 24 अक्तूबर को आनंद विहार से दोपहर 12:05 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04551 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 19, 22 व 25 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से दिन में 2:30 बजे खुलेगी.
04454/04453 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 04454 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 17, 20 व 23 अक्तूबर को दिल्ली से दिन में 11:50 बजे खुलेगी. 04453 कटिहार-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 18, 21 व 24 अक्तूबर को कटिहार से रात्रि 8:30 बजे खुलेगी.