पटना : शाह व उनके परिवार की छवि धूमिल करने की हो रही है साजिश : नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और उनके परिवार की छवि धूमिल करने व चरित्र हनन करने की साजिश हो रही है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठे, अनर्गल, बेबुनियाद और तथ्य से परे रिपोर्ट लिखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 8:13 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और उनके परिवार की छवि धूमिल करने व चरित्र हनन करने की साजिश हो रही है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठे, अनर्गल, बेबुनियाद और तथ्य से परे रिपोर्ट लिखने के पीछे मुद्दा विहीन पार्टी है.
राय ने कहा कि उक्त आलेख में जिस गोल्डन टच की बात की गयी है वो कतई तथ्य पर आधारित नहीं है. टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के बिजनेस एवं लाभांश में नरेंद्र मोदी की सरकार के आने बाद अप्रत्याशित वृद्धि का हवाला देकर कंपनी को जादुई साबित करने की कोशिश की है. जबकि हकीकत है कि इस कंपनी के बैलेंस शीट में 1.48 करोड़ रुपये घाटे की बात रिपोर्ट में कहीं नहीं लिखी गयी है.
जो की कंपनी को श्री मोदी की सरकार बनने के बाद हुआ. जय अमित शाह ने इस कंपनी के एक डायरेक्टर के तौर पर जनवरी 2015 से ज्वाइन किया. कोमोडिटी बिजनेस में 80 करोड़ टर्न ओवर कोई बड़ी बात नहीं है . उन्होंने कहा कि इस आलेख को पढ़कर यही लगता है कि जब जबरन एक राजनीतिक पक्षपात भरा आलेख लिखा जाता है तो ऐसी चुक संभव है.
श्री राय ने कहा कि इस आलेख में इसके अलावा कई अन्य तथ्यात्मक चुक भी है जो सीधे. सीधे राजनीति व निजी दुर्भावना से प्रेरित दिखाई है. अमित शाह एवं उनके परिवार का पूरा जीवन सुचिता एवं ईमानदारी का प्रतीक है और आजतक किसी भी आर्थिक लेन- देन से जुड़े मामले में उनका नाम तो दूर जिक्र तक करने की कोई जुर्रत नहीं कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version