पटना : किशोरी को किया गायब खाते में डलवाये रुपये
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी निवासी महिला गीता देवी ने नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से अपहृत किये जाने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने एक बार फोन कर बताया कि वह राजगीर में है. इसके बाद कहा कि […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी निवासी महिला गीता देवी ने नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से अपहृत किये जाने का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने एक बार फोन कर बताया कि वह राजगीर में है. इसके बाद कहा कि दिल्ली में आंटी के यहां है. अपहरण करने वालों ने बेटी की सलामती के लिए दो बार बैंक खाते में पांच हजार व तीन हजार रुपये की राशि जमा करवायी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मोबाइल धारक राहुल व खाताधारी रेखा देवी के आरोपित बनाते हुए शादी की नीयत से अपहृत किये जाने का मामला दर्ज किया गया है.