पटना : पीएम मोदी करेंगे 3031 करोड़ से बनने वाली 195 किमी सड़क का शिलान्यास
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को 3031 करोड़ से 195 किलोमीटर नेशनल हाइवे सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसमें मोकामा में गंगा नदी में छह लेन पुल भी शामिल है. प्रधानमंत्री औंटा-सिमरिया फोर लेन सहित छह लेन पुल, बख्तियारपुर से मोकामा फोर लेन , बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा व महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया दस मीटर चौड़ा सड़क बनाने का […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को 3031 करोड़ से 195 किलोमीटर नेशनल हाइवे सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसमें मोकामा में गंगा नदी में छह लेन पुल भी शामिल है.
प्रधानमंत्री औंटा-सिमरिया फोर लेन सहित छह लेन पुल, बख्तियारपुर से मोकामा फोर लेन , बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा व महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया दस मीटर चौड़ा सड़क बनाने का काम शामिल है. एनएचएआइ द्वारा सड़क व पुल का निर्माण हो रहा है. मधेपुरा जिले के फुलौत में कोसी नदी पर बननेवाले फोर लेन पुल का शिलान्यास काम अटक गया है.
जानकारों के अनुसार फोर लेन पुल के निर्माण के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुयी है. इससे उसे टाल दिया गया है. टेंडर के बाद अब शिलान्यास होगा. एनएच 106 बीरपुर से बीहपुर के बीच फुलौत के समीप लगभग सात किलोमीटर का फोर लेन पुल बनना है.
– मोकामा में बनेगा छह लेन पुल
मोकामा में औंटा-सिमरिया के बीच फोर लेन सड़क के साथ गंगा नदी में छह लेन पुल बनेगा. लगभग आठ किलोमीटर छह लेन पुल के निर्माण पर 1161 करोड़ खर्च होंगे. पुल निर्माण को लेकर अगस्त माह में एग्रीमेंट हो चुका है.
बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 45 किलोमीटर फोर लेन बनाने का काम पूरी तरह ग्रीनफील्ड एलायनमेंट है. इसके लिए 240 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण होने पर फोर लेन बनाने का काम बीएससीपीएल एजेंसी करेगी. फोर लेन सड़क निर्माण पर 837 करोड़ खर्च होंगे.
– सहरसा से पूर्णिया के बीच सड़क
एनएच 107 महेशखुंट से पूर्णिया मेंपैकेज दो में सहरसा से पूर्णिया के बीच 88 किलोमीटर सड़क के दस मीटर चौड़ा बनाने का काम शुरू करने का शिलान्यास होना है. सड़क निर्माण को लेकर पिछले माह एग्रीमेंट हुआ है. सड़क निर्माण पर 736 करोड़ खर्च होंगे. इसमें जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुयी है.
– बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा
एनएच 82 बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा 55 किलोमीटर सड़क के दस मीटर चौड़ीकरण के लिए 56 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है.
इसमें 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण होने के साथ फॉरेस्ट क्लियरेेंस हो गया है. सड़क निर्माण का काम जीआर इंफ्रास्टक्चर को करना है.सड़क निर्माण पर 297 करोड़ खर्च होंगे.सड़क बनने से बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी एन.एच- 30 व एन.एच.- 31 के साथ होने से सुविधा बढ़ेगी.
स्कूलों की पीटीएम में बदलाव
पटना : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी के स्कूलों ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) की तिथि व समय में बदलाव किया है. बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि उनके स्कूल में 17 अक्तूबर को पीटीएम होगी. वहीं संत माइकल हाई स्कूल 14 अक्तूबर को ही पीटीएम है. स्कूल के उप प्राचार्य प्रकाश एंथनी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे तक पीटीएम समाप्त करने पर विचार किया गया है. शुक्रवार को पीटीएम के समय की घोषणा की जायेगी.
मोकामा में आगमन की पूर्व संध्या पर मनेगा दीपोत्सव
मोकामा में प्रधानमंत्री के आगमन की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सेतु निर्माण के साथ-साथ इलाके में अन्य विकास कार्यों के शुरू होने का संकेत दिया. इससे उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में दीप जलाने का निर्णय लिया. आमलोग भी दीपोत्सव शामिल होंगे. गुरुवार को सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि टाल क्षेत्र में पीएम का आगमन गौरव की बात है. लोगों के बीच खास उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच दीपोत्सव की तैयारी की भी चर्चा की.
बैनर- पोस्टर से पटा इलाका
पीएम की प्रस्तावित सभा को लेकर मोकामा व आसपास का इलाका बैनर- पोस्टर से पट गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों व व्यवसायियों ने भी पीएम के स्वागत में आकर्षक पोस्टर लगाये हैं. बैनरों में विकास के मुद्दों की जम कर चर्चा हो रही है.
पीएम के दौरे के कारण 10 फ्लाइट्स होंगी डिले
14 अक्तूबर को कई विमान देर से उड़ेंगे. प्रधानमंत्री का विमान 9:10 बजे सुबह दिल्ली से उड़ कर 10:40 में पटना पहुंचेगा. इसके कारण 10.15 से लेकर 11.05 तक यहां से विमानों के उड़ने व उतरने पर रोक लगी रहेगी. पीएम के तीन बार पटना एयरपोर्ट आने- जाने के कारण दो घंटे तक विमानों का आवागमन प्रभावित होगा और 5 फ्लाइट्स के उड़ने और 5 के उतरने के समय में परिवर्तन करना होगा.