पटना : नियोजन मेले में भविष्य संवारने के लिए आये 2955 बायोडाटा, 577 ऑन द स्पॉट सेलेक्ट

मार्केटिंग, सेल्स, आईटी व कंप्यूटर समेत कई कंपनियों ने लिया भाग पटना : शिक्षित युवाओं को कैरियर का बेहतर विकल्प मुहैया कराने के मकसद से गुरुवार को आईटीआई, दीघा परिसर में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया गया. इस मेले में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग्य आजमाये. मेले में उद्योगों की जरूरतों के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 8:02 AM
मार्केटिंग, सेल्स, आईटी व कंप्यूटर समेत कई कंपनियों ने लिया भाग
पटना : शिक्षित युवाओं को कैरियर का बेहतर विकल्प मुहैया कराने के मकसद से गुरुवार को आईटीआई, दीघा परिसर में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया गया. इस मेले में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग्य आजमाये.
मेले में उद्योगों की जरूरतों के आधार पर स्टूडेंट्स को अपनी योग्यता का मूल्यांकन करने का मौका मिला. विभिन्न क्षेत्रों से आयीं कंपनियों ने नये टैलेंट को परखा. इनमें मार्केटिंग, सेल्स, आईटी और कंप्यूटर के साथ विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया. यह फेयर राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.
नियोजन पदाधिकारी सरिता सिन्हा ने बताया कि इस मेले में 25 कंपनियों ने भाग लिया है. कई बेहतर पोस्ट के लिए 577 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. यह प्रोविजनल सलेक्शन है. इन सभी की नियोजन प्रक्रिया आगे चलती रहेगी.
2000 वेकेंसी, 577 ऑन द स्पॉट सेलेक्ट
जॉब फेयर में करीब दो हजार वेकैंसी थी, जिसके लिए 2955 स्टूडेंट्स ने बायोडाटा जमा किया़ उत्साहित युवा विभिन्न कंपिनयों के स्टाल पर आकर अपना बायोडाटा जमा कर रहे थे. इनमें कई स्टूडेंट्स का इंटरव्यू भी लिया गया.
जिनमें से ऑन द स्पॉट 577 लोगों को कंपनी ने जॉब के लिए सलेक्ट किया है. इन सभी की नियुक्ति प्रक्रिया चलती रहेगी. नियोजन मेले में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह फेयर शाम पांच बजे समाप्त हुआ. कंपनियों में रेडियेंट इंटरनेशनल, गार्गी ग्रांड, एलएंडटी, बिग बाजार शामिल थीं.
युवा बन रहे दक्ष
नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि युवा रोजगार पैदा करें. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक योजनाएं लायी है. इसका फायदा युवाओं को उठाना चाहिए. केंद्र सरकार के मुद्रा लोन के जरिये आप अपना रोजगार भी शुरू कर सकते हैं.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर रोजगार को बढ़ावा देने में लगी हुई है. इस मौके पर विधायक संजीव कुमार चौरसिया, ए लाल, प्रियंका आदि मौजूद थे. संचालन सरिता सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version