बिहार : प्रभात खबर का प्रॉपर्टी फेयर ड्रीम होम कल से

हाेटल पाटलिपुत्र अशोक में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक आकर बुक करा सकते हैं अपना आशियाना पटना : प्रभात खबर और अग्रणी ग्रुप की ओर से दो दिवसीय ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर 14 व 15 अक्तूबर को आयकर गोलंबर के नजदीक होटल पाटलिपुत्र में आयोजित होगा. इसमें एक ही छत के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 8:05 AM
हाेटल पाटलिपुत्र अशोक में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक आकर बुक करा सकते हैं अपना आशियाना
पटना : प्रभात खबर और अग्रणी ग्रुप की ओर से दो दिवसीय ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर 14 व 15 अक्तूबर को आयकर गोलंबर के नजदीक होटल पाटलिपुत्र में आयोजित होगा. इसमें एक ही छत के नीचे रियल एस्टेट की सभी कंपनियां भाग लेंगी, जिसमें आम लोगों को एक साथ सारे ऑफर देखने को मिलेंगे.
फेयर में पटना के प्रमुख नामी-गिरामी बिल्डर अपने-अपने स्टॉल लगा रहे हैं, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि लोगों को प्रोजेक्ट और स्कीम के बारे में बतायेंगे. प्रभात खबर की कोशिश है कि लोग अपने-अपने सपनों के घर का चयन कर सकें. दो दिनों तक चलने वाले ड्रीम होम में रियल एस्टेट की एक दर्जन बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं. ड्रीम होम का मुख्य प्रायोजक अग्रणी ग्रुप है. यह फेयर पावर्ड बाइ इस्टर्न इस्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड है.
इसमें आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप, इशानी ट्रेडिशन होम्स, अपना आशियाना होम्स प्राइवेट लिमिटेड, सत्यमेव ग्रुप, प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड, अभि होम्स, अरण्या इंजीकॉन, बेब्रा बिल्डटेक और आलियाज होम सहित कई रियल एस्टेट कंपनियां अपने स्टॉल लगायेंगी. बैंकिंग पार्टनर एसबीआइ होगा, जो इच्छुक ग्राहकों को लोन के विषय में भी बतायेगा. ड्रीम फेयर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की भी उपस्थिति होगी.

Next Article

Exit mobile version