पटना सिटी : वैशाली के जिलाधिकारी को कंगन घाट पर संगत के ठहरने की व्यवस्था हेतु टेंट सिटी निर्माण के लिए तीस एकड़ भूमि चिह्नित कर पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने, जबकि पटना जिला प्रशासन को बाइपास में 70 एकड़ भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का आदेश गत दिनों विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिया गया था. बाइपास में 50 एकड़ में टेंट सिटी व 20 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था होगी.
टेंट सिटी निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है, जिसे विभाग ने पूरा कर लिया है. सभी कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने का आदेश दिया गया है. बताते चलें कि शताब्दी गुरुपर्व का समापन व 351 वें प्रकाश पर्व का आयोजन 23 से 25 दिसंबर के बीच तख्त साहिब में होगा.