19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने ईमेल से भेजा है आमंत्रण पत्र, पटना विवि के कार्यक्रम में शामिल होंगे लालू और शत्रुघ्न सिन्हा : कुलपति

पटना : बिहार में पटना विवि के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पटना विवि के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने कहा है कि विवि की ओर से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राजद सुप्रीमों लालू यादव और यशवंत सिन्हा को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया […]

पटना : बिहार में पटना विवि के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पटना विवि के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने कहा है कि विवि की ओर से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राजद सुप्रीमों लालू यादव और यशवंत सिन्हा को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि लालू यादव और शत्रुघ्न सिन्हा कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे. रासबिहारी सिंह ने कहा कि कार्ड छपने में थोड़ी देरी हुई, इसलिए उन्हें कार्ड भेजने में भी देरी हुई. उनके मुताबिक सभी को ई मेल से निमंत्रण भेज दिया गया है. उधर, शुक्रवार को यह खबर आयी कि गेस्ट लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा और लालू यादव का नाम नहीं है, जबकि रासबिहारी सिंह का कहना है कि उन्होंने सभी को आमंत्रण पत्र जारी कर दिया है. एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में कुलपति ने यह बातें कही.

इससे पूर्व पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे शत्रुघ्न ने इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों की सूची में नाम शामिल नहीं किये जाने पर बहुत निराशा जतायी थी. पटना विश्वविद्यालय शत्रुघ्न के संसदीय क्षेत्र पटना साहिब क्षेत्र में पड़ता है. शत्रुघ्न ने फोन पर मीडिया को बताया कि वे इस विश्वविद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और उसके शताब्दी समारोह में आमंत्रित नहीं किये जाने से उन्हें तकलीफ पहुंची है. विभिन्न विषयों पर अपने बेबाक टिप्पणी के कारण अपनी पार्टी भाजपा के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करने वाले शत्रुघ्न ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची से न केवल उनका नाम गायब है बल्कि यशवंत सिन्हा और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का भी नाम सूची में शामिल नहीं है, जो पटना विश्वविद्यालय के मशहूर छात्रों में शामिल हैं.

शत्रुघ्न ने कहा था कि इस बारे में उन्होंने इन दोनों से भी बात की है और वे भी आमंत्रित नहीं किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका नाम जान बूझकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पार्टी लाइन से हटकर उनकी बेबाक टिप्पणियों के कारण नहीं शामिल नहीं किया गया, शत्रुघ्न ने कहा कि ऐसा हो सकता है. इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद मंच साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें-
PM मोदी के पटना दौरे से जुड़ी 15 बड़ी बातें, आम लोगों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें