डीआरएम रंजन प्रकाश ने संभाला पदभार, सुधरेगी व्यवस्था

पटना. भारतीय रेल यातायात सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने शुक्रवार को दानापुर के डीआरएम का पदभार संभाल लिया. उन्होंने यह पदभार रमेश कुमार झा से ग्रहण किया है. 1990 बैच के अधिकारी श्री ठाकुर इससे पहले रेल मंत्रालय में कार्यपालक निदेशक (गैर किराया राजस्व) के पद पर कार्यरत थे. मूल रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 8:05 AM
पटना. भारतीय रेल यातायात सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने शुक्रवार को दानापुर के डीआरएम का पदभार संभाल लिया. उन्होंने यह पदभार रमेश कुमार झा से ग्रहण किया है.

1990 बैच के अधिकारी श्री ठाकुर इससे पहले रेल मंत्रालय में कार्यपालक निदेशक (गैर किराया राजस्व) के पद पर कार्यरत थे. मूल रूप से समस्तीपुर के पास जठमलपुर ( कल्याणपुर ब्लाॅक) गांव के रहनेवाले श्री ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र हाईस्कूल से की.

पटना कॉलेज से कला में इंटर करने के बाद उन्होंने संत स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इन्होने जर्मनी स्थित हमबर्ग पोर्ट इंस्टटीच्यूट जीएम बीएच से बहुआयामी परिवहन, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यापार व आइआइएम इंदौर से एमबीए की डिग्री हासिल की है. रेलवे में इन्होंने नागपुर मंडल से शुरुआत की. ये शुरू से ही व्यवस्था सुधार को लेकर सक्रिय रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version