टीईटी स्क्रूटनी : 18 तक ओएमआर शीट वेबसाइट पर होंगे अपलोड

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2017 में ओएमआर शीट देखने का आवेदन करने वाले असफल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट 18 अक्तूबर तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. ओएमआर शीट को www.bsebonline.net पर देखा जा सकेगा. इसे अपलोड करने से संबंधित सूचना समिति द्वारा परीक्षार्थियों को ई-मेल/एसएमएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 8:05 AM
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2017 में ओएमआर शीट देखने का आवेदन करने वाले असफल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट 18 अक्तूबर तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. ओएमआर शीट को www.bsebonline.net पर देखा जा सकेगा. इसे अपलोड करने से संबंधित सूचना समिति द्वारा परीक्षार्थियों को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से भेजी जा रही है.

समिति द्वारा अपलोड की गयी ओएमआर शीट में परीक्षार्थियों को यदि कोई आपत्ति है, तो उसे दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है. ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के लिए बोर्ड ने अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ा कर 25 अक्तूबर तक कर दी है.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि असफल अभ्यर्थियाें द्वारा ओएमआर शीट की स्क्रूटनी तथा उनसे प्राप्त आवेदनों व आपत्तियों की जांच एक्सपर्ट कमेटी द्वारा करायी जायेगी. जांच में सही पायी गयी आपत्तियों का निराकरण करते हुए परीक्षार्थियोंं को उचित अंक दिया जायेगा और संशोधित परीक्षा फल घोषित किया जायेगा. यदि ओएमआर शीट में टोटलिंग मिस्टेक हो या रिजल्ट इनवैलिड श्रेणी में है और आेएमआर शीट पर व्हाईटनर का प्रयोग नहीं किया गया हो. कोई अन्य आपत्ति होने पर इसके लिए समिति की वेबसाइट www.bsebonline.net पर जाएं. वहां इसके दिये गये लिंक पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version