11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें… नीतीश ने पीएम के कार्यक्रम में कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में नीतीश ने कहा, आप उस कार्यक्रम में आये हैं जिसमें […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में नीतीश ने कहा, आप उस कार्यक्रम में आये हैं जिसमें मंच पर प्रधानमंत्री मौजूद हैं. इसकी वजह से पार्टी आपको बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

ये भी पढ़ें…तेजस्वी का ट्वीट, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभी मांगें कर दीं खारिज

अशोक चौधरी इस कार्यक्रम में अपने पार्टी सहयोगियों और विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी, तनवीर अख्तर और रामचंद्र भारती के साथ मौजूद थे. राज्य में राजद और जदयू के साथ कांग्रेस का महागठबंधन भंग होने के बाद कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के प्रति अपना रुझान दिखाया था. महागठबंधन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे चौधरी ने कुमार की टिप्पणी को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया एक मजाक भर बताया.

ये भी पढ़ें…कई नेताओं की सोच ऐसी, जिससे देश को पहुंचा नुकसान : PM मोदी

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि वह पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और शताब्दी समारोह में शामिल होने आये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित नहीं किये जाने पर निराशा जतायी. नीतीश कुमार ने भी इसकी मांग की थी. अशोक चौधरी ने कहा, मैं निराश हूं. मुख्यमंत्री ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने की मांग की थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें…PM मोदी ने बिहार को दिया दिवाली गिफ्ट, करीब 4 हजार करोड़ के परियोजनाओं की दी सौगात

अंतरिम बिहार कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने भी इसमें किसी तरह के राजनीतिक निष्कर्ष निकालने से इनकार कर दिया. कादरी ने पीटीआई से कहा, यह उनके (कुमार के) चौधरी के साथ व्यक्तिगत रिश्तों को दर्शाता है और इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें… PM मोदी ने सीएम नीतीश की जमकर की तारीफ, कही ये बातें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें