23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने नीतीश के साथ बिहार संग्रहालय का किया अवलोकन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनिवार को पटना दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार संग्रहालय का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे पर जैसे ही उतरे तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप लोगों ने संग्रहालय बनाया है, […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनिवार को पटना दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार संग्रहालय का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे पर जैसे ही उतरे तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप लोगों ने संग्रहालय बनाया है, क्या मैं पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद संग्रहालय देख सकता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के लिए इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात और क्या होगी.

ये भी पढ़ें… PM मोदी ने बिहार को दिया दिवाली गिफ्ट, करीब 4 हजार करोड़ के परियोजनाओं की दी सौगात

उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत है, उसको ध्यान में रखते हुए यह संग्रहालय बनाया गया है, उसका भी आप निरीक्षण करेंगे और आपका हमें मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपनी प्रसन्नता जतायी. पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में भाग लेने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री बिहार संग्रहालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें… पढ़ें… नीतीश ने पीएम के कार्यक्रम में कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना

प्रधानमंत्री बिहार संग्रहालय में मुख्यमंत्री के साथ लगभग 20 मिनट रहे और इस अवधि में नीतीश ने मोदी को बिहार संग्रहालय के लगभग हर प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बिहार संग्रहालय देखकर प्रधानमंत्री मोदी अभिभूत दिखे. इस अवसर पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… लालू बोले, बिहार की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं मोदी, नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें