25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ….जब रामविलास पासवान ने बाबा चौहरमल स्थल पर आने के लिए पीएम से किया आग्रह

मोकामा : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण कार्य ठप पड़ गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बिहार में यह काम तेजी से हो रहा है. इसे बढ़ाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते […]

मोकामा : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण कार्य ठप पड़ गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बिहार में यह काम तेजी से हो रहा है. इसे बढ़ाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से दुनिया में भारत अब नाम कमा रहा है.
उन्होंने सभा स्थल से तीन किमी दूर बाबा चौहरमल स्थल के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यहां हर साल धूम-धाम से मेले का आयोजन होता है. बाबा अांबेडकर की तरह चौहरमल का भी लोग नाम लेते हैं. यहां के लोगों की इच्छा है कि प्रधानमंत्री यहां पर आएं और मैं खुद उनसे आग्रह करता हूं कि वो इस स्थल पर जरूर आएं.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, सांसद सीपी ठाकुर, वीणा देवी, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे़
…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दौरे पर आकर विकास का खाका खींचा. उन्होंने मोकामा की जन सभा में नीतीश सरकार की तारीफ की.
– पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी 11 बजे पहंुचकर अकेले बैठने वालों में थे़ इसके बाद सांसद सीपी ठाकुर पहुंचे़
– मंच से उत्साहित भीड़ को शांत करने के लिये बार-बार दिया जा रहा था निर्देश
– सभा स्थल पर जमकर लगे जय श्रीराम व नरेंद्र मोदी के नारे.
– प्रधानमंत्री के पहुंचने में देरी होने पर उत्साहित भीड़ को शांत करने के लिए गिरिराज सिंह को संभालनी पड़ी माइक, लगवाया नरेंद्र मोदी व भारतमाता की जय का नारा.
– तीन हेलीकाॅप्टर के साथ दो बजे पहुंचे प्रधानमंत्री़ लोगों ने लगाये रखी आसमान की ओर टकटकी़
– मंच के पास रखे एलइडी स्क्रीन का डिसप्ले बार-बार हो रहा था डिसकनेक्ट़
– पीएम ने गंगा पर बनी लघु फिल्म का किया अवलोकन.
– भीड़ के बीच बेहोश हुआ एक युवक सुरक्षाकर्मियों ने होश में लाया.
– गदा लेकर एक युवक हनुमान के रूप में सभा स्थल पर रहा मौजूद.
– भाजपा का चिह्न कमल शरीर पर बनाकर सभा स्थल पहुंचा एक युवक.
– पीएम की सभा के लिये बना था हाइटेक व भव्य पंडाल.
डबल इंजन लगने से अब हो रहा विकास
-सुशील मोदी
मोकामा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 27 साल के बाद केंद्र और राज्य में एक विचारधारा वाली सरकार है. डबल इंजन लगने से अब बिहार के विकास का असर दिखने लगा है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया साथ ही मोेकामा की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की विभिन्न परियोजनाओं के लिये एक लाख साठ हजार करोड़ का एलान किया था.
उस पर तेजी से काम हो रहा है. उस पैकेज में से चारपरियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. बाढ़ से हुई क्षति पर भी प्रधानमंत्री की और सहायता करने की घोषणा पर अमल हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूर्वी भारत खासकर बिहार कभी पीछे नहीं रहेगा. योजनाओं को शुरू कराने के लिए मैं प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री को नमन करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें