बिहार : संजय सिंह ने पूछा सवाल, लालू समारोह में आते भी तो क्या जवाब देते, कैसे घोटाला किया है….?

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना विवि के शताब्दी समारोह में आते तो अपने पुराने मित्रों को क्या जवाब देते. कैसे घोटाला किया है? कैसे उनके बेटों ने घोटाले किये? इसका जवाब देते. आजकल क्या कर रहे हैं तो लालू प्रसाद क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 6:47 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना विवि के शताब्दी समारोह में आते तो अपने पुराने मित्रों को क्या जवाब देते. कैसे घोटाला किया है? कैसे उनके बेटों ने घोटाले किये? इसका जवाब देते. आजकल क्या कर रहे हैं तो लालू प्रसाद क्या कहते कि पूरा परिवार सीबीआई का चक्कर लगा रहा है.
उन्होंने कहा कि पटना विवि के कई पूर्ववर्ती छात्रों ने देश-दुनिया में अपना व विवि का मान बढ़ाया है. लालू प्रसाद विवि के लिए ऐसे दाग हैं जिससे पीयू कभी उबर नहीं सकता है. संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कभी कॉलेज का मुंह तक नहीं देखा है. तेजस्वी कभी विवि में पढ़े होते तो उनको विश्वविद्यालय का महत्त्व पता चलता. जो व्यक्ति खुद स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई त्याग चुका है उसे शिक्षा पर बोलने का हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरा से बिहार की जनता खास कर मोकामा को दिवाली का उपहार मिला है. तेजस्वी प्रसाद यादव किस नजर से बिहार को देखते हैं, जबकि जब से नीतीश कुमार ने बिहार की व्यवस्था अपने हाथों ली है तब से बिहार में शिक्षा स्तर सुधरा है.
स्कूल के बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या 12 फीसदी से घटकर एक फीसदी रह गयी है. दस साल पहले बिहार में कन्या शिक्षा की दर मात्र एक लाख सत्तर हजार हुआ करती थी जो काफी कम थी, लेकिन इस पर ध्यान दिया गया और विगत कुछ सालों में यह दर बढ़कर आज आठ लाख पंद्रह हजार हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version