सीडीपीओ : अब तीन नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पटना : बीपीएससी ने सीडीपीओ पद के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर तीन नवंबर कर दी है. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 30 पदों पर नियुक्ति के लिये छह सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने 10 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर […]
पटना : बीपीएससी ने सीडीपीओ पद के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर तीन नवंबर कर दी है. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 30 पदों पर नियुक्ति के लिये छह सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था.
आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने 10 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर लिया है, लेकिन उनके द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है अथवा भुगतान के बाद डैशबोर्ड पर भुगतान डिटेल नहीं भरा गया है, ऐसे लोगों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे लोगों को ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी करने के लिये पूर्व की तय तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
ऑनलाइन माध्यम अथवा बैंक में चालान के माध्यम से भुगतान करने व उसकी विवरणी डैशबोर्ड पर भरने की तिथि पहले 10 अक्तूबर थी. इसे बढ़ा कर 24 अक्तूबर कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 20 अक्तूबर थी, जिसे बढ़ा कर तीन नवंबर किया गया है.