पालीगंज : अपने रिश्तेदार के घर बरात जाने के लिए आये युवक की मौत नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया.
घटना शनिवार को प्रखंड के गौसगंज गांव की है. जानकारी के अनुसार हैदर अली के घर से रविवार को बरात जानी थी. इसी को लेकर झाडखंड के गोड्डा से उसका रिश्तेदार सरफराज अंसारी (25 वर्ष) गौसगंज आया था. घर में सारे लोग बरात जाने की तैयारी में लगे थे. इसी बीच सरफराज लोआई नदी में नहाने गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा.
ग्रामीण जब तक उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. बाद में परिजन उसके शव को गोड्डा ले गये. बाढ़. शनिवार की सुबह बाढ़ के उमानाथ मंदिर गंगा घाट पर नहाने के दौरान 12 वर्षीयआशुतोष कुमार की तेज धारा में बह गया. किशोर का शव नहीं मिल सका है.
वह बेलछी थाने के जोधन बिगहा गांव का निवासी था. वह परिजनों के साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान को लेकर गंगा नदी में स्नान करने आया था. इस घटना से परिजनों में मातम छा गया. पुलिस को परिजनों ने घटना की सूचना दी है.