पटना : टास्क फोर्स में रहेंगे नौ कर्मी बड़े बकायेदारों पर होगी कार्रवाई
पटना : नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. इसमें नौ सदस्यों को रखा गया है. टास्क फोर्स के लिए विशेष वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. टास्क फोर्स का नियंत्रण कार्यपालक पदाधिकारी के अधीन रहेगा. उन्हीं के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. टास्क फोर्स […]
पटना : नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. इसमें नौ सदस्यों को रखा गया है. टास्क फोर्स के लिए विशेष वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. टास्क फोर्स का नियंत्रण कार्यपालक पदाधिकारी के अधीन रहेगा.
उन्हीं के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. टास्क फोर्स में पेशाकर निरीक्षक के समकक्ष एक अधिकारी को रखा जायेगा. इसके अलावा तीन कर संग्राहक, दो अनुकंपा पर नियोजित कर्मी व दो सामान्य कर्मी को रखा गया है. नगर निगम शहर के प्राइवेट बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. चारों अंचल में कई ऐसे निजी घर हैं, जो कई वर्षों से टैक्स नहीं देने या आज तक टैक्स ही नहीं जमा किया है.
ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है. नगर अायुक्त ने बताया कि ऐसे तीन हजार से अधिक बकायेदारों का नाम सार्वजनिक कर दिया गया है और कई बकायेदारों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे बकायेदारों पर संपत्ति जब्त करने या प्राथमिकी करने की कार्रवाई की जायेगी.