पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में देंगे साथ

पटना : जदयू के सभी प्रकोष्ठों की रविवार को बैठक हुई, जिसमें दहेज प्रथा उन्मूलन एवं वाल विवाह निषेध के मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रदेश जदयू सेवादल की बैठक में पार्टी कार्यालय स्थित सभागार में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव संजय कुमार सिंह के संचालन में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 8:22 AM
पटना : जदयू के सभी प्रकोष्ठों की रविवार को बैठक हुई, जिसमें दहेज प्रथा उन्मूलन एवं वाल विवाह निषेध के मुद्दों पर चर्चा की गयी.
प्रदेश जदयू सेवादल की बैठक में पार्टी कार्यालय स्थित सभागार में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव संजय कुमार सिंह के संचालन में हुई. बैठक में संगठन का सदस्यता अभियान, बूथ स्तर तक कमेटी का गठन, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं वाल विवाह निषेध के मुद्दों पर चर्चा की गयी.
मुख्य अतिथि जदयू के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद रणवीर नंदन व जदयू के मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जो अभियान शुरू किया गया है, वह प्रशंसनीय है. सेवादल के कार्यकर्ता इसमें सहयोग करेंगे. अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद सिंह व प्रधान महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की नीति को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश से पंचायत स्तर तक सेवादल का मजबूत संगठन तैयार करना है.
छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने सेवादल दल तथा छात्र जदयू के आपसी समन्यवय पर जोर दिया. वहीं दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि ज्योति कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की.

Next Article

Exit mobile version