पटना : मंत्री कल से योजनाओं की करेंगे समीक्षा

पटना : भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी विभाग में योजना व गैर योजना के अंतर्गत होनेवाले कार्यों की समीक्षा करेंगे. 17 अक्तूबर से लेकर पहली नवंबर तक विभिन्न तिथियों में अलग-अलग अंचलवार योजना व गैर योजनाओं के कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे. दक्षिण बिहार व संरचना, पटना व गया की समीक्षा 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 8:29 AM
पटना : भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी विभाग में योजना व गैर योजना के अंतर्गत होनेवाले कार्यों की समीक्षा करेंगे. 17 अक्तूबर से लेकर पहली नवंबर तक विभिन्न तिथियों में अलग-अलग अंचलवार योजना व गैर योजनाओं के कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे.
दक्षिण बिहार व संरचना, पटना व गया की समीक्षा 17 अक्तूबर को होगी. भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा की 24 अक्तूबर को छपरा, मोतिहारी, आरा, पूर्णिया व सहरसा अंचल के कार्यों की समीक्षा पहली नवंबर को करेंगे. समीक्षात्मक बैठक में सभी मुख्य अभियंता व मुख्य वास्तुविद को सभी रिपोर्ट के साथ अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता के साथ रहने के लिए कहा गया है. विभागीय अभियंता प्रमुख लक्ष्मीनारायण दास ने इस संबंध में सभी मुख्य अभियंता को पत्र भेजा है.

Next Article

Exit mobile version