पटना : छात्र आंदोलन को मजबूत करें : कौर

पटना : भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने काॅमरेड गया सिंह के छात्र जीवन की चर्चा करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज पुन: शिक्षा और छात्र को पुराने दिनों की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 8:30 AM
पटना : भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने काॅमरेड गया सिंह के छात्र जीवन की चर्चा करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज पुन: शिक्षा और छात्र को पुराने दिनों की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलन के चर्चित नेता गया सिंह से प्रेरणा लेकर छात्र आंदोलन को और मजबूत करना होगा.
ट्रेड यूनियन आंदोलन में गया सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन, मजदूर आंदोलन, वाम–जनवादी आंदोलन के चर्चित नेता रहे काॅमरेड गया सिंह की स्मृति में रविवार को जनशक्ति परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी.
भाकपा बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. श्रद्धांजलि सभा में डाॅ सत्यजीत सिंह, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेंद्र नाथ ओझा, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, सीपीआई (एम) के गणेश सिंह, सीपीआई (एमएल) के राजाराम, फारवर्ड ब्लॉक के आजाद, बिहार महिला समाज की प्रो सुशीला सहाय आदि ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version