दीघा : अधिग्रहण मुक्ति व लोगों को रिहा करने को रखा उपवास
पटना : दीघा के 1024 एकड़ को अधिग्रहण से मुक्ति दिलाने को एक बार फिर रविवार को आंदोलन की शुरुआत की गयी. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम स्थानीय लोग बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण के दावों के खिलाफ रविवार को घुड़दौड़ रोड पर आमसभा कर पहले से चल से सुखाड़ […]
पटना : दीघा के 1024 एकड़ को अधिग्रहण से मुक्ति दिलाने को एक बार फिर रविवार को आंदोलन की शुरुआत की गयी. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम स्थानीय लोग बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण के दावों के खिलाफ रविवार को घुड़दौड़ रोड पर आमसभा कर पहले से चल से सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के आंदोलन का समर्थन किया. आमसभा के दौरान स्थानीय लोगों के साथ दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया भी थे.
इसको लेकर आरसीपी सिंह व अशोक कुमार ने एक दिन का उपवास भी रखा. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार से बात की जा रही है. यहां के लोग बिहार राज्य आवास बोर्ड को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. आंदोलन मजबूरी बन गयी है.
मौके पर मोर्चा के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, आरसीपी सिंह, विरेंद्र कुमार, शालिग्राम सिंह अमोद दत्ता सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात कही.
सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा कर रहा आंदोलन : दीघा को अधिग्रहण से मुक्ति करने के लिए अखिल भारतीय बाढ़ सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा आंदोलन कर रहा है. बाढ़ सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा राजीव नगर थाना प्रभारी को सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. इसके लिए लोग क्रमिक अनशन कर रहे हैं. रविवार को 13वां दिन था. आमसभा के बाद भी कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा का क्रमिक अनशन जारी रहेगा.