19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कटवाये बाल कहा, बनावटी चाय वाले की नहीं दूध वाले की देसी शैली

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव कल छुट्टी के दिन अपने घर पर बाल कटवा रहे थे. बाल कटवाते हुए उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और इस तस्वीर का भी उन्होंने इशारों में राजनीतिक इस्तेमाल कर लिया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, रविवार का दिन और हजामत। ये तथाकथित बनावटी चाय […]

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव कल छुट्टी के दिन अपने घर पर बाल कटवा रहे थे. बाल कटवाते हुए उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और इस तस्वीर का भी उन्होंने इशारों में राजनीतिक इस्तेमाल कर लिया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, रविवार का दिन और हजामत। ये तथाकथित बनावटी चाय वाले की नहीं दूध वाले की निखालस शुद्ध देसी शैली है. एकदम ओरिजनल.

इस ट्वीट के जरिये लालू किन पर निशाना साध रहे ट्वीट देखकर साफ पता चलता है. लालू यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अपनी हर बात वह एक ट्वीट के जरिये कह दते हैं. लालू यादव की हेयरस्टाइल और उनका देशी अंदाज ही उनको दूसरे नेताओं से अलग करता है. लालू यादव इसे बेहतर समझते हैं यही कारण है कि वह ट्वीट करते वक्त भी इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं.
एक टीवी कार्यक्रम में जब लालू यादव से उनकी हेयरस्टाइल पर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा, मुझे लंबे बाल रखने में दिक्कत होती है, छोटे बाल इसलिए रखता हूं ताकि ज्यादा मेहनत ना करना पड़ा. इतने छोटे बालों के लिए कंघी की भी आवश्यकता नहीं होती. ऊंगली से ही ठीक कर लेते हैं. छोटे बाल से दिमाग भी शांत रहता है. इस ट्वीट के जरिये लालू ने अपनी देशी स्टाइल में तंज कसा है. लालू अक्सर घर पर ही बाल बनवाते हैं. तस्वीर में उनके बरामदें में रखी कुर्सियां दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें